साहिबगंज में 50 पुड़िया गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, खुल सकते हैं कई बड़े राज

एसडीपीओ ने कहा कि मंगलहाट गढतालाब निवासी रामचंद्र मंडल व छोटू रविदास को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास मौजूद बाइक व दो मोबाइल जब्त किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक तस्कर बाइक से गांजा सप्लाई करने जा रहे थे.

By Sameer Oraon | March 11, 2024 1:27 PM

साहिबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 50 पुड़िया गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी अनुमानित वजन 150 ग्राम बतायी जा रही है. दरअसल साहिबगंज पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एक स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी की गयी.

एसडीपीओ ने कहा कि मंगलहाट गढतालाब निवासी रामचंद्र मंडल व छोटू रविदास को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास मौजूद बाइक व दो मोबाइल जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने मामले में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर कांड संख्या 35/24 में भादवि की धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर व एएसआई अरविंद कुमार दास व पुलिस बल शामिल थे.

बाइक से गांजा सप्लाई करने जा रहे थे तस्कर

जानकारी के मुताबिक गांजा तस्कर बाइक से गांजा सप्लाई करने जा रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना साहिबगंज एसपी मिल चुकी थी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने एंटी क्राइम चेकिंग लगाकर वाहन जांच की. जिसमें गांजा का पुड़िया बरामद हुआ. दोनों तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लेकर बाइक को जब्त करते हुए पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि जब्त मोबाइल से गांजा तस्करी से संबंधित कई बड़े राज खुल सकते हैं. जल्द ही इसमें संलिप्त अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version