16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 टेस्ट के स्पेशल ड्राइव में साहिबगंज जिला 5वें स्थान पर, जानिए कितने पाये गये पॉजिटिव…?

Coronavirus in Jharkhand : वैश्विक महामारी कोविड 19 से लड़ रहे साहिबगंज के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग का आईडीएसपी टेस्टिंग के मामले में लगातार अपनी जवाबदेही प्रदर्शित कर रहा है. 12 अगस्त से 14 अगस्त, 2020 तक चले स्पेशल कोविड 19 टेस्टिंग ड्राइव में आईडीएसपी ने लक्ष्य से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है. 12-13 अगस्त को ट्रूनेट से 240 लोगों की जांच का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें आईडीएसपी ने 322 जांच कर 134 फीसदी सफलता पायी.

Coronavirus in Jharkhand : साहिबगंज (नवीन कुमार) : वैश्विक महामारी कोविड 19 से लड़ रहे साहिबगंज के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग का आईडीएसपी टेस्टिंग के मामले में लगातार अपनी जवाबदेही प्रदर्शित कर रहा है. 12 अगस्त से 14 अगस्त, 2020 तक चले स्पेशल कोविड 19 टेस्टिंग ड्राइव में आईडीएसपी ने लक्ष्य से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है. 12-13 अगस्त को ट्रूनेट से 240 लोगों की जांच का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें आईडीएसपी ने 322 जांच कर 134 फीसदी सफलता पायी.

आरटीपीसीआर जांच में मिले 574 जांच के लक्ष्य के विरुद्ध 624 जांच कर 109 फीसदी सफलता हासिल की. वहीं, एंटीजन किट से जांच में मिले 600 के लक्ष्य को पार कर 1232 जांच किये गये. इसमें सफलता का प्रतिशत 205 रहा. कुल मिला कर साहिबगंज जिला को 1414 जांच का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 2178 जांच कर आईडीएसपी ने 154 फीसदी के साथ राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है. वहीं, लातेहार ने 206 फीसदी उपलब्धि के साथ प्रथम, पाकुड़ 186 फीसदी के साथ द्वितीय, खूंटी 185 फीसदी के साथ तृतीय और सरायकेला ने 169 फीसदी के साथ चतुर्थ स्थान हासिल किया है.

Also Read: बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शहीद कुंदन ओझा के परिजनों से की बात, सांत्वना दी

आईडीएसपी डीडीएम मो तौसीफ अहमद ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह के नेतृत्व में आईडीएसपी अधिक से अधिक लोगों की जांच करने की कोशिश कर रहा है, ताकि पॉजिटिव मामले ढूंढ कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सके.

सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने कहा कि कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है. आये दिन लोगों की जांच के अलावे विशेष ड्राइव चला कर भी पॉजिटिव केस को ढूंढा जा रहा है, ताकि महामारी के संक्रमण को कंट्रोल किया जा सके.

प्रखंडवार लक्ष्य और उपलब्धि

स्पेशल कोरोना टेस्ट ड्राइव के तहत जिले में प्रखंडवार लक्ष्य और उपलब्धि देखें, तो बरहरवा प्रखंड में 240 जांच का लक्ष्य रखा गया था, जबकि 248 टेस्ट किये गये. इसके अलवा बरहेट में 230 लक्ष्य की तुलना में 119 टेस्ट ही हुए, बोरियो/मंडरो में टेस्ट का लक्ष्य 290 मिला था जबकि 366 टेस्ट हुए, पतना में लक्ष्य 160 और उपलब्धि 167, राजमहल/उधवा में टेस्ट 340 और उपलब्धि 335, तालझारी में लक्ष्य 160 और उपलब्धि 146 और सदर शहरी/ग्रामीण में टेस्ट का लक्ष्य 440 था, जबकि उपलब्धि 797 रही.

स्पेशल ड्राइव में मिले 28 संक्रमित मरीज

3 दिन तक लगातार चलाये गये स्पेशल टेस्ट ड्राइव में कोरोना के 28 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें से सदर प्रखंड से 9, तालझारी प्रखंड से 3, पतना प्रखंड से 3, बरहेट प्रखंड से 10, बोरियो प्रखंड से 1, बरहरवा प्रखंड से 1, उधवा से 1 संक्रमित मिले हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें