स्टीमर नहीं चलने से कटिहार जानेवाले यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
सकुंतला सहाय गंगा घाट पर खड़े रहे चार बड़े एलसीटी व दो स्टीमर, अंतरराज्यीय फेरी सेवा ठप
साहिबगंज. साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी घाट की बंदोबस्ती नहीं होने के चलते शुक्रवार को भी गंगा में स्टीमर सेवा व मालवाहक एलसीटी नहीं चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 और 2025-26 के लिए साहिबगंज- मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा के लिए रोटेशन सिस्टम के तहत इस बार साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से बंदोबस्ती मार्च में ही पूर्ण की जानी थी. इसके लिए विज्ञापन के माध्यम से 22 मार्च को टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए लगे चुनावी आचार संहिता का हवाला देते हुए जिला प्रशासन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया ऐन मौके पर स्थगित कर दिया गया था. लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से टेंडर की प्रक्रिया 20 जून को निर्धारित की गई थी, लेकिन सिंगल बीड होने के चलते इस प्रक्रिया को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया. दोबारा आठ जुलाई को टेंडर की तिथि निर्धारित की गयी, लेकिन सिंगल बीड होने के चलते एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया. तीसरी बार 29 जुलाई को टेंडर की तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं अंतरराज्यीय फेरी सेवा के बंद होने से जहाज से प्रतिदिन झारखंड से बिहार और बिहार से झारखंड आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गयी. सकुंतला सहाय घाट पर 4 बडे एलसीटी व दो स्टीमर को खडा रखा गया है. दर्जनों यात्री नाव से मनिहारी गये. बरसात में नाव से यात्रा करने को मजबूर हैं यात्री साहिबगंज. साहिबगंज-मनिहारी फेरी सेवा बंद होने से शुक्रवार को भी दर्जनों यात्री स्टीमर नहीं चलने से मनिहारी नहीं जा सके. कई लोग ट्रेन पकड कर भागलपुर व मालदा होकर कटिहार गये. पतना के यात्री बुलबुल कुमार ने बताया कि बरसात के समय में उफनाती गंगा में नाव से मनिहारी जाना खतरा से कम नहीं है. दर्जनों यात्री आज लौट गये. कई लोगों ने ओवरलोड नाव से यात्रा की है. बंद होने से यात्री परेशान रहे. क्या कहते हैं एसी एसडीओ व सीओ को संचालक से बात करने को कहा गया है. डीसी के साथ बैठक के बाद यात्री सेवा के लिए स्टीमर चलाने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास किया जायेगा. -राजमहेश्वरम, एसी, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है