12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के नये डीसी चितरंजन कुमार ने संभाला पदभार, कहा- सरकार की नीतियों और संसाधनों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज समाहरणालय स्थित डीसी कक्ष में गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को जिले के 34वें डीसी के रूप में चितरंजन कुमार ने पदभार ग्रहण किया. वहीं, नवपदस्थापित डीसी श्री कुमार ने कहा कि सरकार की नीतियों और संसाधनों को पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता है, ताकि सरकार और प्रशासन पर लोगों का विश्वास बना रहे. इसके अलावा कोरोना संक्रमण और बाढ़ पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज : समाहरणालय स्थित डीसी कक्ष में गुरुवार (16 जुलाई, 2020) को जिले के 34वें डीसी के रूप में चितरंजन कुमार ने पदभार ग्रहण किया. वहीं, नवपदस्थापित डीसी श्री कुमार ने कहा कि सरकार की नीतियों और संसाधनों को पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता है, ताकि सरकार और प्रशासन पर लोगों का विश्वास बना रहे. इसके अलावा कोरोना संक्रमण और बाढ़ पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

श्री कुमार 2006 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. वहीं, पूर्व डीसी वरुण रंजन ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि, सभी सम्मानित नागरिक, आम जन एवं अधिकारियों व कर्मियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विधानसभा चुनाव बेहतर तरीके से हुआ. कोविड19 में सभी का पूर्ण सहयोग मिला.

श्री रंजन ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी सभी का सहयोग मिला है. आगे जिला बेहतर तरक्की करेगा. कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसलिए जिलेवासी सतर्क और सुरक्षित रहें. वहीं, सोशल डिस्टेसन का पालन करें.

Also Read: मातृत्व मृत्यु अनुपात में झारखंड देश में छठे पायदान पर

नवपदस्थापित डीसी एवं पूर्व डीसी को पुष्प देकर सभी अधिकारियों ने स्वागत किया. मौके पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पंकज कुमार साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार, एनडीसी जय कुमार राम, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक सिंह, कोषागार पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार गोप, उपनिर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम, निदेशक मंजू रानी स्वांसी सहित समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें