Loading election data...

Sahibganj News : विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, मंडल कारा साहिबगंज में छापेमारी

निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बुधवार की सुबह मंडल कारा साहिबगंज में छापेमारी की गई. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आठ दलों का गठन किया गया.

By Nitish kumar | October 30, 2024 12:22 PM

Sahibganj News: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बुधवार की सुबह मंडल कारा साहिबगंज में निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा छापेमारी की गई. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आठ दलों का गठन किया गया. वहीं जिला प्रशासन द्वारा अचानक हुई इस छापेमारी से मौजूद मंडल कारा के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जांच के दौरान जेल के अंदर किसी भी प्रकार की होने वाली आपराधिक घटनाओं के लिए साजिश और अन्य किसी अवैध गतिविधि, अवैध समाग्रियों की भी जांच की गयी. वहीं छापेमारी में फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध सामग्री या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. उपायुक्त के द्वारा जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन को जेल परिसर में निगरानी रखने के साथ कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए.

इस छापेमारी में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील किस्कू,जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, कार्यपालक दंडाधिकारी C K दास, सदर सीडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना, जिरवाबाडी थाना प्रभारी मौजूद रहे.

Read Also: Dhanbad News: सीओ का छापा, सुरुंगा से 100 टन कोयला जब्त

Next Article

Exit mobile version