राजमहल में फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में समायी, चालक की मौत
राजमहल के गुदारा घाट पर शनिवार की सुबह करीब 7:45 बजे पानी भरने के क्रम में फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में डूब गयी. हादसे के वक्त दो कर्मी गाड़ी पर सवार थे. एक ने कूद कर अपनी जान बचायी, वहीं दूसरा कर्मी बाहर नहीं निकल पाया और गाड़ी के साथ गंगा में समा गया.
राजमहल (साहिबगंज). राजमहल के गुदारा घाट पर शनिवार की सुबह करीब 7:45 बजे पानी भरने के क्रम में फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में डूब गयी. हादसे के वक्त दो कर्मी गाड़ी पर सवार थे. एक ने कूद कर अपनी जान बचायी, वहीं दूसरा कर्मी बाहर नहीं निकल पाया और गाड़ी के साथ गंगा में समा गया. सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे. तत्काल गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर और बड़े क्रेन की मदद से लगभग साढ़े चार घंटे बाद चालक का शव और गाडी को निकाला गया. मृत चालक अरुण कुमार (35) 2017 बैच के थे. वह पलामू जिले के रहने वाले थे. साहिबगंज जिले में 2022 के अगस्त में आये थे. वर्तमान में वे राजमहल में तीन महीने से ड्यूटी कर रहे थे. साहिबगंज में ही विभाग के सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते थे.
आग लगने की सूचना पर पानी भरने के लिए गये थे गंगा तट पर
हादसे में अपनी जान बचाने वाले दमकल वाहन के दूसरे चालक मोहम्मद तसलीज ने बताया कि हमारे पर्सनल फोन नंबर पर मंगलहाट से आग लगने की सूचना मिली थी. पानी भरने के लिए अग्निशमन वाहन लेकर गंगा तट पर पहुंचे. पानी भरने के लिए गाड़ी को पीछे करने के दौरान उसका ब्रेक फेल हो गया. तब अपनी जान बचाने के लिए वह गाड़ी से कूद गया और अरुण को भी उतरने के लिए आवाज लगायी, लेकिन वह नहीं उतर पाया.
क्या कहते हैं एसडीओ
फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा. गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोर की चार घंटे की कड़ी मशक्कत और क्रेन की मदद से गाड़ी और चालक को नदी से निकाला गया. राजमहल थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया. कपिल कुमार, एसडीओ, राजमहलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है