जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या, चार लोग गंभीर रूप से घायल

साहिबगंजमुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला में छह बीघा जमीन के विवाद में गुरुवार सुबह करीब सात बजे अधेड़ की हत्या कर दी गयी. साथ ही चार लोग घायल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 7:48 PM

-घायलों में मृतक के तीनों बेटे और पत्नी शामिल हैं

-साहिबगंज दियारा पश्चिम टोला में सौतेले भाइयों में खूनी खेल

-मुफ्फसिल थाने में हत्या का केस दर्ज, तीन को पुलिस ने पकड़ा

प्रतिनिधि, साहिबगंज

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर दियारा पश्चिम टोला में छह बीघा जमीन के विवाद में गुरुवार सुबह करीब सात बजे अधेड़ की हत्या कर दी गयी. साथ ही चार लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक हाजीपुर निवासी भूप नारायण रजक (50) पिता स्वर्गीय राम विलास रजक बताया गया है. घायलों में मृतक के बेटे चीकू रजक, ओम प्रकाश रजक, धर्मेंद्र रजक व पत्नी सरिता देवी हैं. दो घायलों को साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पीरपैंती सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

तीन लोग गिरफ्तार, मौके से दबिया, हंसुआ व चाकू बरामद

जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी मदन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने अमित कुमार रजक (21) पिता दिलीप रजक, मुकेश रजक (35) पिता स्वर्गीय रामविलास रजक व रिंकी देवी पति मुकेश रजक सभी साकिन हाजीपुर दियारा को पकड़ कर थाने ले गयी है. घटनास्थल से दबिया, हंसुआ और चाकू बरामद किये गये हैं. इस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 103/24 अंकित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया, जहां तीन सदस्यीय ने टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. इधर, घटना की खबर पाते ही सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गये.

छह बीघा जमीन को लेकर सौतेले भाइयों में है विवाद

जानकारी के अनुसार, छह बीघा जमीन को लेकर सौतेले भाइयों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है. बुधवार की शाम खेत में पानी पटाने को लेकर दोनों पक्षों में मामूली विवाद शुरू हुआ. दूसरे दिन गुरुवार की अहले सुबह करीब सात बजे आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार, तलवार, चाकू, भाला फरसा लेकर भूप नारायण के परिवार पर हमला कर दिया. मौके पर ही भूप नारायण की हत्या कर दी गयी, जबकि उनके तीन बेटों व पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि हाजीपुर दियारा में दो पक्षों में मारपीट हुई है. एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची. मौके से तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

मदन कुमार, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना, साहिबगंजफोटो नं 19 एसबीजी 8 -कैप्सन – शव के पास परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version