13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, तीन राउंड हवाई फायरिंग, दो पुलिसकर्मी समेत तीन घायल

Sahibganj News: साहिबगंज में भूमि विवाद की छानबीन करने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. ग्रामीण इतने उग्र थे कि पुलिस को अपनी आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

साहिबगंज: भूमि विवाद की छानबीन करने पहुंची साहिबगंज मुफ्फसिल पुलिस और शोभनपुर डेरा के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. देखते ही देखते शोभानपुर डेरा रणक्षेत्र में बदल गया. लोग सड़कों पर इधर-उधर भाग रहे थे और राहगीर अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से निकलना चाह रहे थे. ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह 9 से 11 बजे तक करीब दो घंटे एनएच-80 को जाम कर दिया. साथ ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी मदन कुमार को दो घंटे तक घेर कर अपने पास बैठाये रखा.

ग्रामीणों को रोकने रोकने के लिए पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

विवाद की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा व मेजर रोहित दुबे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही नगर व जिरवाबाड़ी थानों की पुलिस को भी बुलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को रोकने एवं आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. बताया गया है कि पुलिस की पिटाई से पप्पू यादव घायल हो गया और खून की उल्टियां करने लगा, जबकि दो जवान क्रिस्ट ओमेगा पूर्ति व हवलदार चूड़का हेंब्रम के घायल होने की बात सामने आयी है. तीनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला

साहिबगंज के मुफ्फसिल थानेदार ने बताया कि गुरुवार को जय कुमार दुबे ने अपनी जमीन पर जुताई करने से रोकने, गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने के संबंध में आवेदन दिया था. जिसकी जांच करने पुलिस शोभनपुर डेरा गयी थी. पुलिस के वहां पहुंचते ही एक व्यक्ति भागने लगा. उसका पीछा किया गया, तो वह गिर कर घायल हो गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि थाना प्रभारी एक पक्ष का सहयोग कर रहे थे. पुलिस आते ही सीधे मारपीट पर उतारू हो गयी. एक व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया गया है. घायल व्यक्ति खून की उल्टियां करने लगा.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

जमीन संबंधित विवाद में पुलिस जांच-पड़ताल करने शोभनपुर डेरा पहुंची थी. छानबीन की जा रही थी, तभी ग्रामीण उग्र हो गये और सड़क को जाम कर दिया था. समझा-बूझाकर यातायात को शुरू करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

किशोर तिर्की, सदर एसडीपीओ, साहिबगंज

Also Read: झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, अनुपूरक की तैयारी में जुटी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें