14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज के तीनपहाड़ में पैर फिसला और नदी में डूब गई 6 साल की बच्ची

Sahibganj News: साहिबगंज के तीनपहाड़ में पैर फिसलने से एक बच्ची नदी के गहरे पानी में समा गई और उसकी मौत हो गई. गांव में मातम पसर गया है.

Sahibganj News|तीनपहाड़ (साहिबगंज), मो हसामुद्दीन : साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बसियाचक दरला गांव की 6 वर्षीय बच्ची की बुधवार सुबह नदी में डूबने से मौत हो गयी. बसियाचक दरला गांव निवासी उज्ज्वल कुमार महतो की बेटी आयुषी कुमारी (6) का सुबह डहरू कुवार पुल के पास पैर फिसल गया. वह नदी में गिरी और डूब गई.

बच्चों के साथ डहरू कुवार पुल के पास गई थी आयुषी कुमारी

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह मृतक की बहन कपड़ा धोने के लिए डहरू कुवार पुल के पास गयी थी. कुछ देर बाद ही गांव के छोटे-छोटे बच्चों के के साथ आयुषी कुमारी भी वहां पहुंच गई. सब बच्चे पुल के ऊपर थे, लेकिन आयुषी नदी में उतर गई. वहां उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गई.

अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे. उसे पानी से निकाला. उसे तत्काल इलाज के लिए तीनपहाड़ लाया गया. यहां से उसे राजमहल अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल पहुंचे. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस और मुखिया ने गांव में जाकर की जांच

परिजन आयुषी का शव लेकर घर लौटे. इसकी सूचना तीनपहाड़ थाना को जैसे ही मिली, एसआई संजय दुबे पुलिस बल के साथ बच्ची के घर पहुंचे. पंचायत के मुखिया माइकल, हल्का कर्मचारी मो इम्तियाज भी मृतक के घर पहुंचे. सभी ने मिलकर जांच की.

परिजन बोले- बच्ची का नहीं कराएंगे पोस्टमार्टम

इस दौरान परिजनों ने कहा कि बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. कर्मचारी मो इम्तियाज ने इस मामले को लेकर राजमहल सीओ अशोक कुमार सिन्हा से बात की. बच्ची की मां कुसुम देवी और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका आयुषी तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी.

Also Read

गुमानी बैराज का जलस्तर घटा, पांच दिनों दिनों से जलापूर्ति ठप

हुजूर! आप भगवान हैं, कृप्या कर आवास पास करा दीजिए

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel