13 सालों में साढ़े तीन लाख बढ़ी साहिबगंज जिले की आबादी

तमाम प्रयासों के बावजूद टीएफआर में कमी नहीं, राज्य के 24 जिलों में साहिबगंज 13वें स्थान पर

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:28 PM
an image

साहिबगंज. जिले की बढ़ती आबादी न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि राज्य सरकार के लिए भी चिंता का विषय बना है. पिछले 13 साल में ही जिले की आबादी तकरीबन सवा लाख बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक साल 2011 की जनगणना में आबादी 11 लाख 50 हजार 567 के आसपास थी. वर्तमान में जिले की आबादी 14 लाख 99 हजार 437 है. तमाम प्रयासों के बावजूद टीएफआर यानी प्रजनन दर में कोई कमी नहीं आ रही है. राज्य के 24 जिलों में साहिबगंज 13वें स्थान पर है. जनसंख्या विकास दर 2001-11 अनुसार राज्य में 13वें स्थान पर है. महिला जनसंख्या अनुपात 952 प्रति एक हजार पुरुष है. जिले में नौ ब्लॉक साहिबगंज, मंडरो, बोरियो, बरहेट, तालझारी, राजमहल, उधवा, पतना और बरहरवा है. 2011 की जनगणना के अनुसार जिले को 1349 गांव और 8 कस्बा व तीन विधानसभा क्षेत्र में बांटा गया है. 2011 के जनगणना के आंकड़ों से संकेत मिला है कि अनुसूचित जाति की संख्या प्रतिशत हिस्सेदारी 6.29 प्रतिशत थी, जबकि अनुसूचित जनजाति 26.80 प्रतिशत है. बीपीएल संशोधन में कुल बीपीएल ग्रामीण परिवारों की संख्या 86.03 है. जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी का कारण कहीं न कहीं लोगों में जागरुकता की कमी है. यही वजह है कि साहिबगंज में स्वास्थ्य विभाग का परिवार नियोजन योजना फेल है. महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के मिले लक्ष्य को हासिल करने में स्वास्थ्य विभाग हर बार नाकाम रहा है. पुरुष नसबंदी में तो ज्यादा ही फिसड्डी साबित है. जिले की जनसंख्या 15 लाख के पास पहुंच चुकी है. 2011 की जनगणना के अनुसार वर्ष 2011 में जिला का जनसंख्या 11 लाख 50 हजार 567 था. 13 वर्ष में जिले की आबादी बढ़ कर 14 लाख 99 हजार 437 हो गयी. 2011 जनगणना के अनुसार पुरुष की आबादी 5 लाख 89 हजार 391 और महिला की आबादी 5 लाख 61 हजार 176 थी. वहीं 13 वर्षों में वर्ष 2022 में पुरुष की आबादी 7 लाख 67 हजार 924 और महिला की आबादी 7 लाख 31 हजार 513 है. वहीं जिले में औसतन एक हजार पुरुष ने 952 महिला है. प्रखंडवार जनसंख्या वृद्धि पर एक नजर 2011 प्रखंड- कुल – पुरुष- महिला साहिबगंज- 162120-85724-76396 मंडरो- 75659- 38114-37545 बोरियो- 97845- 49234-48611 बरहेट- 130227- 66401-63826 तालझारी- 76330-38659-37671 राजमहल- 168413-86928-81485 उधवा- 177263- 90967-86296 पतना- 81940- 41136- 40804 बरहरवा- 180770- 92228-88542 प्रखंडवार जनसंख्या वृद्धि पर एक नजर 2024 प्रखंड- पुरुष- महिला- कुल साहिबगंज- 111586- 99444-211030 मंडरो- 49615- 48873- 98488 बोरियो- 64088- 63396-127484 बरहेट- 86587- 83228- 169815 तालझारी- 50412- 49123- 99535 राजमहल- 113110- 106255- 219365 उधवा- 118620- 112528- 231148 पतना- 53642- 53208- 106850 बरहरवा – 120264- 115458- 235722 कुल- 767924- 731513- 1499437 क्या कहते हैं डीसी जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सालों भर कई कार्यक्रम व जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है. सप्ताह व्यापी कार्यक्रम भी बुधवार से चलने जा रहा है. हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version