Jharkhand: साहिबगंज में शादीशुदा प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, युवक की हालत गंभीर

साहिबगंज जिले के रांगा में शादीशुदा प्रेमी युगल को एक साथ देख ग्रामीणों ने रस्सी से बांध कर पीटा. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्हें छुड़ाने आयी पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की नोक-झोंक हुई.

By Guru Swarup Mishra | July 3, 2024 10:29 PM
an image

पतना (साहिबगंज): साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ प्रधान टोला में शादीशुदा प्रेमी युगल को महिला के पति व ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस के साथ हंगामा कर रहे ग्रामीणों की काफी नोक-झोंक हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने एक जवान को बंधक बना लिया. बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा रहे थे.

महिला के पति व ग्रामीणों ने की पिटाई

साहिबगंज जिले के केंदुआ प्रधान टोले की 25 वर्षीया आदिवासी महिला का प्रेम प्रसंग आमगाछी के समीरूल हक (29 वर्ष) के साथ पिछले एक वर्ष से चल रहा था. दोनों पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. महिला के पति सोम टुडू को काफी दिनों से शक था कि वह अक्सर प्रेमी से मिल-जुल रही है. इस बात को लेकर सोम टुडू काफी नाराज था. इसी बीच बुधवार को महिला अपने प्रेमी से फोन पर बातें करते हुए घर से निकली और विजयपुर-केंदुआ के बीच जाकर समीरूल के बाइक पर बैठ गयी. तभी महिला के पति सोम टुडू व अन्य ग्रामीणों ने एक साथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.

नाराज ग्रामीणों ने सिपाही को बनाया बंधक

ग्रामीण दोनों को बंधक बनाकर केंदुआ प्रधान टोला ले गये. वहां पर रस्सी से बांधते हुए दोनों की जमकर पिटाई की. जानकारी मिलते ही रांगा थाना के एएसआइ संजय कुमार सिंह कुछ जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के चंगुल से दोनों को छुड़ाकर ले जाने लगे, तो ग्रामीणों ने सिपाही उमेश साव को घेर लिया और बंधक बना लिया. दोनों प्रेमी युगल को एएसआइ संजय कुमार सिंह ने इलाज के लिए सीएचसी बरहरवा लाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया.

युवक की हालत गंभीर

प्राथमिक उपचार के बाद महिला पुलिस अभिरक्षा में है. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के चंगुल में पुलिस जवान के होने की सूचना पर बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार के अलावा बरहरवा, कोटालपोखर एवं रांगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझा रही थी.

Also Read: झारखंड के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज, मरीज के परिजनों में आक्रोश

Exit mobile version