शिवनीपुर व राधानगर घाट चेकपोस्ट से पांच लाख रुपये बरामद
दंडाधिकारी व जवानों ने की चारपहिया वाहनों की जांच, नहीं मिले वैध कागजात
उधवा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गये शिवानीपुर चेक पोस्ट से मंगलवार सुबह जांच के दौरान चार पहिया वाहन से करीब दो लाख रुपये बरामद किया गया है.विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. दंडाधिकारी जितेन मंडल ने बताया कि फरक्का की ओर से पिकअप वाहन चेक पोस्ट होते हुए झारखंड ओर प्रवेश कर रहा था. रोक कर तलाशी ली गयी. वाहन में अमीर खान, जैनुल शेख समेत तीन लोग मौजूद थे. लोगों ने अपना घर कलियाचक बताया. पूछताछ पर पता चला कि वह लोग लहसुन खरीदने के लिए थाना क्षेत्र के श्रीधर जा रहे थे. राधानगर घाट चेक पोस्ट से शाम करीब चार बजे एक व्यक्ति से तीन लाख आठ हजार सात सौ 40 रुपये बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर खासमहाल निवासी अनारुल हक पश्चिम बंगाल के धुलियान से रुपये लेकर आ रहा था. जांच के दौरान उन्होंने बताया कि वह बीड़ी मजदूरों को भुगतान करने के लिए रुपये लेकर आया था. कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. कार्रवाई के लिए सभी को राधानगर थाने भेज दिया गया है. मौके पर दंडाधिकारी बीएफटी जयचंद चौधरी, राधानगर थाना के एसआइ अनिल कुमार, एएसआइ कन्हाई टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है