Loading election data...

विकसित भारत की कल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं पीएम मोदी, 400 पार के सपने को करेंगे साकार : बाबूलाल मरांडी

केंद्र में मोदी की सरकार बनाने का आह्वान

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:43 PM

साहिबगंज/ पाकुड़. साहिबगंज शहर के नगर थाना के निकट उत्सव वैक्वेट हॉल के अलावा पाकुड़ जिले के हिरणपुर स्थित जया विवाह भवन में भाजपा की विधानसभा स्तरीय सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत बढ़ाना होगा. ताकि मोदी जी के 400 के सपनों को साकार किया जा सके. बाबूलाल ने कहा कि कार्यकर्ता को अभी से तन मन से लग कर बूथ स्तर पर प्रयास करना चाहिए. लाभार्थियों को बताना चाहिए कि मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश में क्या बदलाव आये. श्री मरांडी ने कहा कि पूरे प्रदेश व देश में भाजपा की लहर है. जनता मन बना चुकी है कि इस बार भाजपा को चार सौ पार करना है. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तीनों विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने झामुमो पर वार करते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार लुटेरी सरकार है. उनके पूर्व मुख्यमंत्री चार साल में क्या गुल खिलाये, वो जनता के बीच है. कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी उन्हीं की राह पर चल रहे हैं. साहिबगंज की बैठक में जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, राजमहल विधानसभा प्रभारी सुनील सोरेन, दुर्गा मरांडी, राजमहल लोकसभा प्रत्याशी ताला मरांडी, गणेश तिवारी, जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र के संयोजक प्रभारी जिला के कार्यकर्ता सहित सभी मंडल के अध्यक्ष मौजूद थे. जबकि वहीं पाकुड़ की बैठक में राजमहल विधायक अनंत ओझा, राकेश प्रसाद, राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी, दानियल किस्कू, सुफल मरांडी, मिस्त्री सोरेन, भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास, अनुग्राहित प्रसाद साह, मुकेश शुक्ला, हिसाबी राय, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह, विजय भगत, खुदीराम साहा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version