सरकार : नगर पंचायत क्षेत्र में 18 से 23 के बीच होगा शिविर का आयोजन

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम का विस्तार किया गया है. उपायुक्त साहिबगंज द्वारा समीक्षा के क्रम में पूर्व निर्धारित शिविरों में लाभुकों द्वारा कम आवेदन प्राप्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 4:33 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए 18 से 23 सितंबर के बीच पुन: ‘आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. याद हो कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम का विस्तार किया गया है. उपायुक्त साहिबगंज द्वारा समीक्षा के क्रम में पूर्व निर्धारित शिविरों में लाभुकों द्वारा कम आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए 18 से 24 सितंबर तक जिले के विभिन्न नगर पंचायत व नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में 18 सितंबर को वार्ड 1, 2 व 3 के लिए नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र झालदिग्घी, 19 को वार्ड 12 व 13 के लिए अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खेतोरीपाड़ा, 20 को वार्ड 4, 5, 6, 7, 8, 9 व 10 के लिए विवेकानंद क्रीड़ांगण तथा 23 सितंबर को 11 व 14 वार्ड के लिए नगर पंचायत कार्यालय भवन में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version