समान काम के बदले मिले समान वेतन, सेवा अवधि हो 65 साल
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का निकला मशाल जुलूस
बोरियाे. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की प्रदेश कमेटी के आह्वान पर राज्य की महागठबंधन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सोमवार को प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने बारिश में भींगते हुए अपनी मांगों को लेकर बालक मध्य विद्यालय से प्रखंड परिसर तक मशाल जुलूस निकाला. सहायक अध्यापक बाजार का भ्रमण कर ब्लॉक परिसर तक गये गये. मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार व प्रखंड सचिव मनोज ने किया. मांगों में समान काम के बदले समान वेतन, सामान्य भविष्य निधि, अनुकंपा का लाभ देने, सेवा अवधि 65 साल करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. मशाल जुलूस में जिला कमेटी के सदस्य मुख्तार आलम, सरजू साह, संदीप सौरव, राजेंद्र साह, मो मुज्जफर इस्लाम, रवि गुप्ता, मो एनामूल, यशोमती देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है