फाइलेरिया से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की गोली जरूर लें: बीडीओ
फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक
प्रतिनिधि, पतना प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में फाइलेरिया मुक्त अभियान के अंतर्गत सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि 10 फरवरी को सेविकाएं अपने बूथ पर दवा खिलायेंगी और 11 से 25 फरवरी तक डोर टू डोर कार्यक्रम में छूटे हुए लोगों को दवा दी जाएगी. इसके अलावा, कस्तूरबा विद्यालय, मिशन स्कूल, और होली क्रॉस विद्यालय के छात्रों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया गया कि सभी को एल्बेंडाजोल एवं डीइसी की दवा लेनी है और अपने परिवार को भी जागरूक करें. मौके पर केटीएस असीमुल हक, शशिकांत कुमार, कृष्णकांत पांडे, इकराम मरांडी, शिवराज रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है