पुल के नीचे गिरी स्कॉर्पियो, धक्का लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति घायल

रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर मिशन के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 6:08 PM
an image

प्रतिनिधि, पतना रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर मिशन के पास स्कॉर्पियो के धक्के से व्यक्ति घायल हो गया. वहीं, धक्के के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की संध्या दुर्गापुर से स्कॉर्पियो (जेएच 04 एबी 8330) इमली चौक जा रहा थी. इसी दौरान दुर्गापुर हाट के आगे मिशन के समीप स्कार्पियो ने व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उस व्यक्ति की पहचान शहरी निवासी मंगल हेंब्रम (40) के रूप में की गयी. घायल व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीण व राहगीरों ने इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे रेफर कर दिया. वहीं, धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो पुल के नीचे गिर गयी, चालक को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद वह फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी थी. वहीं, परिजन घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पाकुड़ के सोनाजोड़ी अस्पताल ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version