माघी मेले में एसए मेलोडी व नीलोत्पल मृणाल की प्रस्तुति से झूमे श्रद्धालु

एसडीओ व एसडीपीओ ने कवि व कलाकारों को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:51 PM

राजमहल. राजकीय माघी पूर्णिमा मेला में लगातार राजमहल ग्रामीण समेत आसपास क्षेत्र से लोगों का आगमन हो रहा है. लोग जहां मनोरंजन के लिए लगे झूले का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं लोहे के सामान, शिलपाट, पूजा सामग्री से जुड़ी सामानों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं. इधर, जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमशेदपुर से एसए मेलोडी ग्रुप के माध्यम से गीत व नृत्य की प्रस्तुति की गयी. हिंदी, बांग्ला व भोजपुरी गाने की प्रस्तुति हुई. वहीं प्रसिद्ध कवि व लेखक नीलोत्पल मृणाल की प्रस्तुति भी कार्यक्रम में समा बांध दिया. उस दौर का जादू क्या जाने रिल बनाने वाले लड़के. वह दिन थे सलोन बचपन में मिट्टी के खिलौने जैसे जमीन से जुड़े गीतों की प्रस्तुति और मां गंगा की आराधना से जुड़ी प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अनुमंडल पदाधिकारी विमल सोरेन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मेमेंटो व अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version