22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सेकंड के भीतर चली तीन गोलियां, मौका देख निकले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी को बिठा कर रखने व सड़क जाम की सूचना पाकर पुहंचे एसडीपीओ, की जांच

साहिबगंज. थाना प्रभारी को बिठा कर रखने व सड़क जाम की सूचना पाकर जैसे ही एसडीपीओ किशोर तिर्की मिली. घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण अपनी बात रखने सीडीपीओ के नजदीक पहुंचे. इसी दौरान लोगों की भीड़ और इकट्ठा हो गयी. शोर-शराबा होने लगा. बताया जा रहा है कि कुछ लोग पुलिस की तरफ दौड़े थे. पुलिस के जवान क्राइस्ट ओमेगा पूर्ति हथियार बचाने व आत्मरक्षा के उद्देश्य से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. पहली फायरिंग होते ही अफरातफरी मच गयी. इसके बाद लगातार दो फायरिंग और हुई. बताया जा रहा है कि 20 सेकंड के भीतर पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. इसी बीच जब लोग सड़क पर दौड़ रहे थे. तभी मौका पाकर थाना प्रभारी ग्रामीणों के पास से निकलकर थाना पहुंचे. उधर, एसडीपीओ ने ग्रामीणों की बात सुनकर कार्रवाई करने का विश्वास दिलाते हुए सड़क जाम को हटाया और यातायात को सुचारु रूप से चालू कराया. क्या है मामला दो बीघा जमीन के विवाद को लेकर गुरुवार को शोभनपुर डेरा निवासी जय कुमार दुबे ने मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन दिया था. दर्शाया था कि बीते चार अक्तूबर की शाम करीब 5:30 बजे जमीन की जुताई कर रहा था, उसी समय पप्पू यादव व राजेश यादव दोनों जुताई करने से मना करने लगे. मुझे तथा मेरी पत्नी को गाली-गलौज करते हुए हाथापाई भी की. धमकी दी है कि अगर जमीन पर काम करोगे तो तुम्हें जान से मार देंगे. इसी आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे थे. दूसरे पक्ष का 50 हजार रुपये लेना का आरोप जमीन की जांच के दौरान पुलिस और ग्रामीण के बीच विवाद होने के बाद ग्रामीणों ने लगातार थाना प्रभारी पर 50 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है. कहा कि एक पक्ष से उन्होंने पैसे लेकर हमलोगों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. बेवजह एक व्यक्ति की बर्बरता के साथ पिटाई की गयी है. ग्रामीण लगातार थाना प्रभारी को जेब से पैसे निकालने का दबाव बना रहे थे और कह रहे थे कि आप जमीन खाली करके दिखाओ. पैसे तुम्हारे पास ही पड़े. पैसे लेने की बात पर थाना प्रभारी ने साफ तौर पर इनकार किया है. कहा कि मेरे ऊपर बेवजह इल्जाम लगाये जा रहे हैं. मुख्य सड़क पुलिस छावनी में तब्दील सड़क जाम व थाना प्रभारी को बिठा कर रखने की सूचना पाते ही एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर कुछ ही देर में शोभापुर डेरा के मुख्य सड़क का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मुख्यालय डीएसपी, सदर एसडीपीओ, सार्जेंट मेजर रोहित दुबे, नगर थाना प्रभारी एसआइ प्रदीप महतो, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे , एसआइ गौरव भगत, एसआइ प्रवीण प्रभाकर समेत दर्जनों जवान पहुंच गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें