24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षा रानी की संदेहास्पद मौत मामले की एसडीपीओ ने की जांच

सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बुधवार को बोरियो पहुंच कर मामले की जांच की. एसडीपीओ ने मृतका के घर जाकर बंद कमरे की जांच की.

बोरियो. वर्षा रानी की संदेहास्पद मौत मामले में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बुधवार को बोरियो पहुंच कर मामले की जांच की. एसडीपीओ ने मृतका के घर जाकर बंद कमरे की जांच की. इससे पूर्व मंगलवार को पुलिस ने हरिणचारा स्थित रोहित साह के पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. बताते चलें कि पुलिस ने मृतका के पिता राजीव कुमार मंडल के लिखित आवेदन पर ससुराल वालों पर बीएनएस की धारा 103(1) व 61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आत्महत्या या हत्या इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. पुलिस के लिए इस मामले की गुत्थी सुलझा पाना सिर दर्द साबित हो रहा है. हालांकि घटना के बाद चर्चा का बाजार गर्म है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पोस्मॉर्टम रिपोर्ट आने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. राजमहल गंगा घाट में हुआ अंतिम संस्कार मृतका वर्षा रानी के शव का पोस्टमॉर्टम किये जाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार राजमहल गंगा घाट में नम आंखों से किया. इस दौरान मृतका के ससुराल व मायके पक्ष के लोग मौजूद रहे. दुधमुंहीं बच्ची के सिर से उठ का मां का साया मृतका वर्षा रानी की ढाई माह की पुत्री है. दुनिया में आते ही दुधमुंहीं बच्ची की मां का साया सिर से उठ गया. अब बच्ची का लालन-पालन उसकी दादी और बाकी लोग कर रहे हैं. बता दे कि मृतका का एक चार वर्ष का पुत्र व ढाई माह की पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें