बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में मंगलवार को सीडीपीओ चित्रा यादव ने सेविकाओं के साथ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर बैठक की. इसमें आंगनबाड़ी केंद्र के सेक्टर 7, 4 व 9 की सेविकाएं शामिल हुई. इस दौरान सीडीपीओ ने कहा कि हर आंगनबाड़ी केंद्र से 6-6 आवेदन जमा करवाने का लक्ष्य दिया गया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसके तहत सभी पात्र लाभार्थियों को तीन किश्तों में 5,000 रुपये दिये जाते हैं. शेष 1000 रुपये की राशि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ की शर्तों के अनुरूप संस्थागत प्रसूति करवाने के बाद दी जाती है. वहीं, बैठक के दौरान सीडीपीओ चित्रा यादव ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी की सेविका बच्चों व किशोरियों के बीच समय पर पोषाहार का वितरण करें. पोषाहार वितरण में यदि किसी तरह की परेशानी हो, तो अविलंब इसकी जानकारी दें. सभी सेविका नियमित रूप से अपनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है