उधवा में 270 ग्राम गांजा के साथ विक्रेता गिरफ्तार, जेल
राधानगर पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
उधवा. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी है. अवैध कारोबार पर अंकुश लगा रही है. सीमावर्ती इलाके में पुलिस की विशेष जांच जारी है. राधानगर पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. राधानगर थाना के एसआइ हसनैन अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला थी कि बेगमगंज के कृष्णा घोष के पास अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसमें बीडीओ जयंत तिवारी एवं थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे मुख्य रूप से शामिल थे. बेगमगंज के पास गुरुवार की देर रात छापेमारी की गयी. कृष्णा घोष को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गयी. कृष्णा घोष के पास से 270 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. मामले को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 187/24 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. फिर एकबार आया कालियाचक का कनेक्शन गांजा विक्रेता ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक का एक व्यक्ति 10 से 15 दिन में आकर उसे गांजा होम डिलीवरी करके जाता है. वह क्षेत्र में भी बिक्री करता है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान खैनी के बंडल में गांजा रखकर बिक्री करने की बात सामने आई है. लगभग 60-70 छोटे-छोटे पुड़िया में गांजा बना हुआ था. कहते हैं एसडीपीओ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. मादक पदार्थ गिरोह को क्षेत्र में सक्रिय नहीं होने दिया जायेगा. सूचना मिलते ही सख्त कार्रवाई की जायेगी. – विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है