डिप्रेशन में आकर महिला ने फंदे से लटक कर दे दी जान
नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोला की घटना, पटना महावीर अस्पताल के डॉक्टर ने दी थी ऑपरेशन करने की सलाह
साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार टोला में रविवार देर शाम विवाहिता रंजू देवी ने साड़ी को फंदा बनाकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. आत्महत्या का कारण महिला गंभीर बीमारी से ग्रसित होना बताया गया है. इसके कारण डिप्रेशन में आकर उन्होंने यह कदम उठाया है. इस संबंध में महिला के भाई मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़िया निवासी मुकेश पंडित ने बताया कि तकरीबन तीन साल से मेरी बहन का इलाज रांची में चल रहा था. तीन-चार दिन पूर्व में मेरी बहन व उनके पति पटना महावीर अस्पताल गए थे. जहां पर चिकित्सक ने बीमारी को अत्यधिक बढ़ जाने की बात बतायी थी. हालांकि चिकित्सक के निर्देश पूर्व में कीमोथेरेपी भी चलायी जा रही थी. ब्रेस्ट के ऑपरेशन के बारे में डाक्टर ने दिशा निर्देश दिया. इसी टेंशन व डिप्रेशन में आकर मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली. इधर, इस मामले में मृतका के पति अनंत कुमार पंडित ने बताया कि शाम को मैं और मेरे भाई दुकान चले गये थे. पिताजी अपने काम से गये हुए थे. मेरी पत्नी ने मेरी मां को जानबूझकर कुछ सामान लाने घर से बाहर भेज दिया. दोनों बच्चे को छत में खेलने की बात कह कर मेरी पत्नी ने उसे भी घर से हटा दिया था. जब घर में कोई नहीं था तो उसने ऐसी कदम उठायी. इधर, शाम हो जाने के कारण पुलिस सोमवार पहले सुबह मृतका के घर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. इस मामले को लेकर पहुंचे एसआइ गौरव भगत ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का प्रतीत होता है. इधर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजन के मुताबिक रंजू ने पूर्व में भी की थी आत्महत्या का प्रयास : मृतका रंजू देवी का डिप्रेशन काफी दिनों से चल रहा था. परिवार के लोगों आसपास के लोगों का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व भी मृतका ने आत्महत्या करने का प्रयास की थी. जिसे आनन-फानन में जाकर इलाज कराया गया था. यही नहीं एक बार बिना कुछ कहे घर से कहीं चली गयी थी रात भर खोजबीन के बाद सुबह स्वयं खुद घर पहुंची थी. मृतका अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गयी. बड़ी पुत्री श्रुति करीब छह वर्ष की है जबकि छोटा पुत्र आदित्य तीन वर्ष का है. जिसे बिना मां के ममता का पूरा जीवन गुजारना होगा. आनंद पंडित गांव में ही फोटो स्टेट की दुकान चलाते हैं और उसी से अपने पूरे परिवार का लालन पोषण करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है