मासिक लोक अदालत में 56 मामलों का हुआ निपटारा
21,900 की समझौता राशि वसूली
साहिबगंज. झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय एवं राजमहल अनुमंडल न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत के दौरान कुल छह बेंचों का गठन किया गया था. इनमें कुल 56 मामलों का आपसी समझौते के आधार पर समाधान किया गया. साथ ही कुल ₹21,900 की समझौता राशि वसूली भी की गयी. इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों ने लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया की सराहना की. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकारियों ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को त्वरित, सस्ता और सौहार्दपूर्ण समाधान उपलब्ध कराना है, ताकि न्यायालयों में लंबित मामलों का बोझ कम हो सके. आयोजन को सफल बनाने में सभी न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं प्राधिकार के कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
