10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंहदीपुर बायोडायवर्सिटी पार्क में लगे तीन लाख पेड़, बना पिकनिक स्पॉट

मेंहदीपुर बायोडायवर्सिटी पार्क में लगे तीन लाख पेड़, बना पिकनिक स्पॉट

साहिबगंज. जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर तालझारी प्रखंड के मेंहदीपुर व मसकलैया पंचायत अंतर्गत लगभग तीन किलोमीटर लंबी व 100 मीटर चौडी गंगा के तट पर वर्ष 2017 में बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण नमामि गंगे के तहत किया गया है. इसमें अभी तक तीन लाख पेड़ लगाये गये हैं, जो 15 से 20 फीट ऊंची है. दिसंबर माह में यहां पर सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. गंगा और एनएच 80 मुख्य सड़क के बीच फैले पेड़ के पार्क में 40 कुर्सी, सात गजेबो का निर्माण किया गया है. यही पर से कन्हैया स्थान तक डॉल्फिन रक्षा मित्र व गंगा मित्र रक्षा करते हैं. अभी गंगा तट पर आठ से दस डॉल्फिन, 25 उदबिलाव, घरियाल भी है. एनएच-80 के बगल में है बायोडायवर्सिटी पार्क गंगा किनारे है, जहां पर छोटी नाव से पर्यटक गंगा का भी नौका विहार का आनंद उठा सकते हैं, जबकि सड़क की दूसरी ओर मसकलैया झील भी है, जहां पर विदेशी पक्षी भी पहुंच रहे हैं. जंगल के बीच भी पानी व मैदान है जहां पर बच्चे आने वाले समय में झुला, जिम का आनंद उठा सकते हैं. 47 प्रकार के आते हैं पक्षी उक्त जंगल में ठंड के मौसम में विदेशी पक्षी आते हैं. यहां पर 47 प्रकार के पक्षी भी हैं. तीन लाख पौधे लगे हैं. उक्त जंगल में अर्जुन, मौहगनी, शीशम, जामुन, कदम, आम, आकाशमुनी के पेड़ लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें