हाइवा की टक्कर से अधेड़ के घायल होने पर आक्रोशितों ने 20 घंटे रखा रोड जाम

पुराना स्टेट बैंक के पास गेहूं पीसने के बाद साइकिल से घर लौटते समय हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:49 PM

तालझारी. राजमहल थाना अंतर्गत चांय टोला लालमाटी निवासी 55 वर्षीय अतुल मंडल रविवार शाम को एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. लालमाटी दुर्गा मंदिर स्थित आटा चक्की से गेहूं पीसने के बाद साइकिल से घर लौटते समय, पुराना स्टेट बैंक के पास उन्हें एक हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उनका दाहिना पैर और दाहिना हाथ गंभीर रूप से फ्रैक्चर हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार शाम से ही सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सोमवार सुबह बेलदारचक कब्रिस्तान के पास दोनों ओर बांस और टायर जलाकर सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया. जाम के कारण स्थानीय प्रशासन को स्थिति संभालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. राजमहल थाना प्रभारी और जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि राजेश मंडल ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस पर घायल की पत्नी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुआवजा मिलने तक सड़क जाम समाप्त नहीं होगा. मुआवजा मिलने के बाद ही खत्म हुआ जाम लगभग 20 घंटे के लंबे जाम के बाद, सोमवार दोपहर तीन बजे कंपनी के प्रतिनिधियों और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता हुई. इसके बाद ही जाम को हटाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल घायल अतुल मंडल के परिवार को इलाज के लिए ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है. अतुल मंडल पांच बेटियों के पिता हैं और परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं. ग्रामीणों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा प्रहरी प्रजापति प्रकाश बाबा को सूचना दी. प्रकाश बाबा ने मौके पर पहुंचकर राजमहल थाना को सूचित किया. साथ ही, अपने निजी वाहन से घायल अतुल मंडल को सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version