शालीग्राम मंडल के हत्यारों की शीघ्र हो गिरफ्तारी : अनंत ओझा

मंगलवार की सुबह राजमहल के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत ओझा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:22 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज राजमहल थाना क्षेत्र के दलाही गांव निवासी शालीग्राम मंडल को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह राजमहल के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत ओझा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पूर्व विधायक अनंत ओझा ने शालीग्राम मंडल के पार्थिव शरीर का दर्शन कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए भरोसा दिया कि इस दुःख के घड़ी में मैं मजबूती के साथ खड़ा हूं. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसके लिए जिला प्रशासन से मांग करूंगा. मौके पर पूर्व विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 में भी राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल है. दिनदहाड़े गोली मारकर लोगों को हत्या की जा रही है. चुनाव के बाद से यहां डरावना माहौल बना हुआ है. व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी से अनंत ओझा ने घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की. पूर्व विधायक ने मांग किया कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले, इसके लिए पुलिस प्रशासन शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version