लीड :: बाबा गाजेश्वरनाथ को 20 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
पूजा में स्वयंसेवकों ने भरपूर सहयोग किया. इधर, जाम से मुक्ति को लेकर पार्किंग की व्यवस्था थी. शिवगादी से लेकर बरहेट बाजार तक जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी.
अंतिम सोमवारी. शिवगादीधाम समेत अन्य मंदिरों में भक्तों ने की महादेव की पूजा-अर्चना, लगे जयकारे प्रतिनिधि, बरहेट सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शिवगादी धाम में करीब 20 हजार भक्तों ने जलार्पण किया. कतारबद्ध होकर बेलपत्र, फूल, फल एवं गंगा जल से अभिषेक कर मनोकामना की. इस दौरान पैदल कांवरियों के लिए शिविर में गर्म पानी, पेयजल, शरबत एवं चिकित्सा आदि की सुविधाएं उपलब्ध थीं. बरहेट के अलावा जिले के अन्य स्थानों से कांवरिये शिवगादीधाम पहुंचे. अंतिम सोमवारी रहने के कारण स्थानीय लोगों की अधिक भीड़ थी. पूजा में स्वयंसेवकों ने भरपूर सहयोग किया. इधर, जाम से मुक्ति को लेकर पार्किंग की व्यवस्था थी. शिवगादी से लेकर बरहेट बाजार तक जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. वाहनों के आवागमन को लेकर रूट चार्ट निर्धारित था. थाना प्रभारी स्वयं पुलिस बलों के साथ जुटे रहे. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शिवगादी प्रबंध समिति व पुलिसकर्मियों के सहयोग से श्रावणी मेला शांतिपूर्वक सफल रहा. मुझे पहली बार सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है