20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निशमन पदाधिकारी व नौ जवानों के कंधे पर आग बुझाने की जिम्मेवारी

अग्निशमन पदाधिकारी व नौ जवानों के कंधे पर आग बुझाने की जिम्मेवारी

राजा नसीर, साहिबगंज

जिले के अग्निशमन विभाग के पास संसाधन व मैन पावर की कमी है. जहां पर तकरीबन 20 से 25 फायरमैन की आवश्यकता है. वहीं पर जिले भर में मात्र जिला अग्निशमन पदाधिकारी के अलावा नौ फायरमैन को पदस्थापित किया गया है. जिला मुख्यालय से तीन फायरमैन व एक चालक को राधानगर थाने में शिफ्ट कर दिया गया है. विभाग के पास जिले भर के लिए तीन बड़े दमकल वाहन हैं, जबकि छोटा वाहन जिसकी स्थिति बहुत हद तक अच्छी नहीं है, उनमें से 7500 लीटर व 4500 लीटर के दो दमकल वाहनों को जिला मुख्यालय में रखा गया है, जबकि एक नये दमकल वाहन को उधवा भेज दिया गया है. गंगा नदी में डूबने कारण एक की हालत बिल्कुल खराब है, जो ठीक करने के लिए गैराज भेजा गया है. पर्याप्त साधनों में विभाग के पास केमिकल से लेकर फोम तक की व्यवस्था की गयी है. बताया जा रहा है कि बिजली के पोल या तेल जैसे किसी चीज में आग लगने के बाद विभाग के पास बाबू उसे बुझा कर काबू पाने की व्यवस्था व संसाधन मौजूद है. बताया कि फोम व सीओ 2 जैसे केमिकल का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाते है. इस संबंध में जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि दो दिन पूर्व विभाग को पत्र लिखकर फायरमैन बढ़ाने की मांग की गयी है. फिलहाल पांच लोगों को साहिबगंज में रखा गया है, जबकि चार लोग को राजमहल के इलाके में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जनसंख्या के हिसाब से मैनपावर की संख्या में काफी कमी है. इस संबंध में विभाग को पत्राचार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें