बरहेट. भारतीय जनता पार्टी के आदिम जनजाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिमोन मालतो ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग-पत्र दे दिया. इसे लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने उल्लेखित किया है कि विधानसभा चुनाव 2024 में किसी भी विधानसभा से पहाड़िया समुदाय का प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के कारण पहाड़िया समुदाय में काफी रोष है. परंपरागत वोटर पहाड़िया समुदाय ने पार्टी को मजबूती प्रदान की है, लेकिन गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है. पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजी है. ज्ञात हो कि सिमोन मालतो बरहेट विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम के सिंबल से 2014 विस चुनाव तथा भाजपा से 2019 विस चुनाव लड़ चुके हैं. 2019 के विस चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन के कड़े प्रतिद्वंदी रहे. 47,985 मत लाकर उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है