Loading election data...

जो अपने परिवार के सदस्य को सम्मान न दे सका, वह झारखंड के आदिवासियों को क्या सम्मान देगा

पेटखासा मैदान में परिवर्तन यात्रा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:59 PM

बरहेट. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पेटखासा मैदान में परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन, राजमहल विधायक अनंत ओझा, गोड्डा विधायक अमित मंडल, बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम आदि मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे. इसके पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता की तस्वीर पर नेताओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. कार्यक्रम में पूर्व जामा विधायक सीता सोरेन ने कहा कि झामुमो आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने की बात कहती है, लेकिन झारखंड में जल, जंगल, जमीन के नाम पर पहाड़ों और नदियों में लूट मचा रखी है. जो अपने परिवार के सदस्य को सम्मान न दे सका, वह झारखंड के आदिवासियों को क्या सम्मान देगा. आज झामुमो से अच्छे-अच्छे नेता नाराज हैं. असल में झामुमो में बिहारियों का कब्जा हो गया है. उन्होंने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पर निशाना साधा. कहा कि जब पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद थे, तो अपनी सभाओं में कल्पना सोरेन घड़ियाली आंसू बहा रही थी, लेकिन जब पाकुड़ में आदिवासियों के साथ घटना घटी, तो कल्पना सोरेन मिलने तक नहीं पहुंची, क्या वे आदिवासी नहीं थे. वहीं, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का शंखनाद हो गया है. वर्तमान सरकार सत्ता से हाथ धोने वाली है. वहीं, पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है, राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर चलती है. पतना उप प्रमुख सह झामुमो नेता जाकिर शेख ने जब आदिवासी, पहाड़ियों लोगों के अनाज घोटाला को उजागर किया, तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. यही वजह है कि इस परिवर्तन यात्रा के साथ झारखंड में भाजपा सरकार को लाना है और झारखंड को बचाना है. मौके पर साहिबगंज जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, वरिष्ठ नेता कमल कृष्ण भगत, उत्पल दत्त, गमालियल हेम्ब्रम, रविंद्र टुडू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version