आग से छह घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज पंचायत स्थित सीताराम टोला की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 12:00 PM

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र में इन दिनों आग लगने की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के अनुसार दक्षिण बेगमगंज पंचायत अंतर्गत सीताराम टोला निवासी राधिका मंडल की पुत्री मंगलवार दोपहर खाना बना रही थी. कुछ सामान लाने के लिए बाहर गयी थी. इसी दौरान चूल्हे से आग की चिंगारी जलावन पर जा गिरी. आग पूरे रसोई घर में फैल गयी. हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण करते हुए राधिका मंडल के घर के साथ उनके पड़ोस के निवारण मंडल, वनमाली मंडल, फकीरचन्द मंडल, सिदाम मंडल, सुबोध मंडल, दीपाली घोष के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी का घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अग्निशामक कर्मियों को दी. अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं अग्निशमन कर्मी व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक काफी देर हो चुकी थी. करीब आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग पड़ोसी शंकर मंडल के छत पर रखे सनटी का पाला व लगभग एक क्विंटल गेहूं जल गया. ग्रामीणों के अनुसार घटना में सबसे अधिक क्षति वनमाली मंडल की हुई है. उनके घर में रखे अनाज, बर्तन, तीन बकरी के साथ घर देने के लिए बक्सा में रखे नकद एक लाख रुपए जलकर राख हो गया है. वहीं निवारण मंडल के डीप बोरिंग की पाइप, हिटर पंखा सहित लाखों का सामान जल गया. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवारों का रो- रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version