साहिबगंज में जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर
साहिबगंज में जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर
साहिबगंज:
समय के हिसाब से सिस्टम भी बदल रहा है. पहले लोग विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त मैन्युअल विद्युत मीटर का इस्तेमाल करते थे. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीटर फिर स्मार्ट मीटर की सुविधा उपभोक्ता को मिलने जा रही है. स्मार्ट मीटर निश्चित रूप से जहां उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने की समस्या से निजात दिलायेगा. वहीं विभाग के लिए भी मिल का पत्थर साबित होगा. क्योंकि आये दिन बिजली चोरी की समस्या होती है. कार्यपालक अभियंता एसएन चौधरी ने बताया कि शहर में लगभग 16000 उपभोक्ता हैं. प्रथम चरण में स्मार्ट मीटर का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए विभाग सर्वे कर रहा है. विभाग विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कवर्ड वायर केबल व्यवस्था भी शुरू किया है.क्या कहते हैं अधिकारीजिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में बहुत जल्द स्मार्ट मीटर की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है.शंभू नाथ चौधरी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभागसाहिबगंजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है