12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में बढ़ी मादक पदार्थों की बिक्री, राजमहल व उधवा में धंधे को चार चांद लगा रहे हैं नशे के सौदागर

पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाका बना है तस्कर के लिए सेफ जोन

राजमहल. विगत एक वर्षों में पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई में मादक पदार्थ के कारोबारी पर कार्रवाई की गयी. राजमहल एवं उधवा क्षेत्र में मादक पदार्थ गिरोह के तस्कर एवं खुदरा विक्रेता पूरी तरह से सक्रिय है. लोग नशे के लत में डूब चुके हैं, जिस कारण मादक पदार्थों की डिमांड भी क्षेत्र में बढ़ गयी है. कहीं ना कहीं कुछ युवाओं का समूह भी इस लत की चपेट में आने से अपनी भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रहा है. पुलिस की कार्रवाई कहीं ना कहीं इस व्यवसाय को अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है और कार्रवाई कर रही है. लेकिन चुकी क्षेत्र पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके पर अवस्थित है और सड़क मार्ग के अलावा भी जल मार्ग में कई रास्ते हैं जो इन मादक पदार्थ के तस्करों का सेफ जोन है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद जो सबसे बड़ी बात सामने आती है कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का कालियाचक इन मादक पदार्थों के खरीद बिक्री का कंट्रोल रूम है वहां से ही इसकी खरीद बिक्री होती है. इस दौरान दो कालियाचक के तस्कर के विरुद्ध भी पूर्व में राजमहल थाना में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि वह अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. एनटीपीएस एक्ट के कई तस्कर पुलिस गिरफ्त से दूर : मादक पदार्थ बरामदगी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्काल तो कार्रवाई कर दी है. लेकिन मामले में कई नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से अब भी दूर है. लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाके में एक बैरियर लगाया गया था जिसमें जांच के क्रम में एक सूटकेस से लगभग 25 किलो गांजा की बरामद की हुई थी जिसमें एक भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है वहीं ब्राउन शुगर बरामद की मामले में मौके से गिरफ्तार दो व्यक्ति के अलावे अन्य चार-पांच लोगों की विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है जो अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. केस स्टडी -1 जिले के राजमहल थाना कांड संख्या 35/24 में 10 मार्च 2024 को 50 पुड़िया गांजा के साथ दो तस्कर गढ़तालाब निवासी रामचंद्र मंडल एवं छोटू रविदास को गिरफ्तार किया गया था. केस स्टडी -2 11 मई 2024 को राजमहल थाना पुलिस ने लगभग 14 किलो गांजा बरामद किया था. मामले में सरकंडा के शेखर मंडल व तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी भरत मंडल की गिरफ्तारी हुई थी. केस स्टडी -3 राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में 13 मई 2024 को छापामारी कर लगभग 2 किलो गांजा बरामद किया गया था. जिसमें कटहलबाड़ी निवासी उदय मंडल की गिरफ्तारी हुई थी. केस स्टडी -4 राधानगर-बरहरवा पथ पर सरायकेला खरसावां से पश्चिम बंगाल के कालियाचक जा रही 930 ग्राम ब्राउन शुगर को पुलिस ने जब्त किया था. राधानगर थाना कांड संख्या 172/24 में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सरायकेला खरसावां के इम्तियाज खान एवं राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला निवासी अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. क्या कहते हैं एसडीपीओ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. मादक पदार्थ गिरोह के तस्करों को क्षेत्र में सक्रिय होने नहीं दिया जायेगा. सूचना मिलते ही सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की अभियान जारी है. – विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ, राजमहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें