बरहरवा के आठ विद्यालयों की हुई सोशल ऑडिट

प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में मंगलवार को सत्र 2021-22 व 2022-23 के सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 4:49 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में मंगलवार को सत्र 2021-22 व 2022-23 के सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई हुई. प्रखंड के मध्य विद्यालय पिपरा, प्राथमिक विद्यालय बांका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा सोनाकर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भौंराबांध, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजयपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जीवनपुर की जनसुनवाई के दौरान पूर्व स्तर पर हुए सोशल ऑडिट में जो भी मुद्दे आये थे, उन सभी का निष्पादन किया गया. सोशल ऑडिट में भोजन, विद्यालय की सर्वांगीण शिक्षा, विद्यालय की व्यवस्था यथा बिजली, पानी, चहारदीवारी समेत अन्य की जनसुनवाई हुई. सभी मामलों का निष्पादन यहां ही कर लिया गया. किसी मुद्दे को जिले नहीं भेजा गया. मौके पर सोशल ऑडिट के डीआरपी शंकर मंडल, बीपीओ मनोहर मंडल, बीआरपी मो इंतेखाब आलम के अलावे संबंधित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version