मजदूरों के हक व अधिकार के प्रति एकजुटता जरूरी: राजकुमार
बैठक में संगठन मजबूती और आंदोलन को लेकर केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव व महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फूल कुमारी की उपस्थिति में जिला से संगठन की समीक्षा की गयी
साहिबगंज. कॉलेज रोड स्थित मछुआ सोसाइटी में सोमवार को झारखंड मजदूर संघ प्रजातांत्रिक जिला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने की. बैठक में संगठन मजबूती और आंदोलन को लेकर केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव व महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फूल कुमारी की उपस्थिति में जिला से संगठन की समीक्षा की गयी और कई टिप्स दिये. कहा कि सदस्यों को मजदूरों के हक और अधिकार के प्रति संगठन को आगे आना होगा. गांव-गांव का भ्रमण करना पड़ेगा. चर्चा हुई कि किसान के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था की कमी है. गंगा होते हुए किसानों को सिंचाई की व्यवस्था नहीं होना सरकार की सोच पर सवाल उठता हैं. झारखंड मजदूर संघ द्वारा आगामी अगस्त माह में जिला सम्मेलन करने पर विचार करने की इच्छा जताई. इसकी स्वीकृति झारखंड मजदूर संघ केंद्रीय कमेटी की बैठक प्रस्तावित आगामी 12 जून 2024 को निर्णय लिये जाएंगे और तिथि की घोषणा की जाएगी. तिथि की घोषणा की जाएगी. इस दौरान जिला संगठन मंत्री पंकज कुमार राय, मनोज यादव, शंभू पंडित, दिनेश पंडित, सुनीता देवी, विश्वजीत मंडल, विश्वजीत मंडल, अमरनाथ यादव, मिथुन घोष, मिथुन घोष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है