एसपी ने किया मतदान केंद्रों के साथ क्लस्टर का निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर लिया भौगोलिक स्थिति का जायजा
मंडरो. साहिबगंज एसपी कुमार गौरव द्वारा मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र व मंडरो प्रखंड अंतर्गत कई मतदान केंद्रों के साथ साथ क्लस्टर का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसपी कुमार गौरव द्वारा मिर्जाचौकी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 50, 52 के साथ भगैया स्थित वन प्रवासी उच्च विद्यालय परिसर स्थित मैदान का निरीक्षण किया गया. साथ ही मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, रैम आदि की सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया गया. वहीं एसपी द्वारा वन प्रवासी उच्च विद्यालय मैदान हेलीपैड बनाने संबंधित जानकारी लिये. साथ ही बाहर से आने वाले पदाधिकारियों एवं जवानों के रहने क्लस्टर से संबंधित जायजा लिया गया. इस दौरान एसपी ने मिर्जाचौकी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हो, इसको लेकर हर मतदाताओं को आने-जाने में किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो. साथ ही क्षेत्र में किसी प्रकार से विधि व्यवस्था ना बिगड़े, इस पर भी पूर्ण रूप से ध्यान रखना है. बाहर से आने वाले पदाधिकारी एवं जवानों को क्लस्टर वाइज शिफ्ट करने के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार के अलावा कई पुलिस आरक्षी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है