मोहर्रम के दिन संवेदनशील स्थानों पर बढ़ायें चौकसी : एसपी

राजमहल थाने का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को दी हिदायत

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:49 PM
an image

राजमहल. एसपी कुमार गौरव ने शुक्रवार को राजमहल थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने मोहर्रम पर्व के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया. उन्होंने संवेदनशील इलाकों की जानकारी ली तथा इन स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने की हिदायत दी. लंबित कांडों के समय पर निष्पादन और गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडों को प्राथमिकता देते हुए समय पर निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने थाना प्रभारी गुलाम सरवर से सभी जानकारी ली. आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस को तकनीकी आधार पर अनुसंधान करने का निर्देश दिया. यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडों को लंबित न रखें. मौके पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक श्याम लाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एएसआइ प्रमोद कुमार गुप्ता समेत दर्जनों पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version