कुर्सी रेस में रोशनी व नृत्य में कुंदन मुर्मू ने मारी बाजी
झंडा मेले में खेलकूद प्रतियोगिता अयोजित, दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक
साहिबगंज. बड़ा पंचगड़ झंडा मेला मैदान में काली पूजा के अवसर पर शनिवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. कमेटी की और से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, अंधा लकड़ी दौड़ में प्रथम रिशभ राज, द्वितीय राघव राज, कुर्सी रेस विजेता प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय जूली कुमारी, जलेबी रेस विजेता प्रथम अनी शर्मा, प्रीति लकड़ा, अदिति, रौशनी, द्वितीय प्रियंका कुमारी, नंदनी कुमारी, सोनाली कुमारी, जूली कुमारी, तृतीय आश्रति कुमारी, सोनी कुमारी. जबकि आदिवासी नृत्य में प्रथम कुंदन मुर्मू पुआल गांव, द्वितीय तालामय सोरेन अपलोई, तृतीय दानियल मरांडी रहे. जबकि इमली गाछ को मुख्य अतिथि एसएन यादव, चमरू उरांव की ओर से पुरस्कार दिया. साथ ही मेले का आनंद उठाया. मेले में आदिवासी संस्कृति के तहत कोई भी लड़का और लड़की के पसंद होने पर विवाह कर सकते हैं. वहीं, रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. मौके पर कमेटी के चमरू उरांव, चंदन झा, प्रमोद निराला, दिलीप रमानी,अभिमन्यू उरांव, करण उरांव, रंजीत सिंह, झावर उरांव, विनोद यादव, बालदेव उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है