12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्ल्स की 50 मीटर की दौड़ में प्रथम काजल व ब्वॉयज में प्रियांशु ने मारी बाजी

संत मेरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बरहेट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संत मेरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गया. जिसमें बतौर अतिथि नर्सिंग कौशल कॉलेज भोगनाडीह के निर्देशक लेफ्टीनेंट कर्नल आयजुल हक एवं सीआरपी प्रदीप भगत शामिल हुए. इस दौरान बच्चों द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट कर्नल आयजुल हक ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल के कारण बच्चों में खेलकूद की रुचि समाप्त होती जा रही है. बच्चे घरों में कैद हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों के सर्वांगीण विकास की अहम जिम्मेदारी विद्यालय पर ही है. इस दौरान सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें 50 मीटर की दौड़ (गर्ल्स) में प्रथम काजल, द्वितीय अलीना फलक एवं तृतीय आदिया श्री रही, जबकि 50 मीटर की दौड़ (ब्वॉयज) में प्रथम प्रियांशु बास्की, द्वितीय दानिश अंसारी, तृतीय यशराज रहे. इसके अलावे कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, जलेबी रेस, फ्रॉग रेस, चम्मच दौड़ आदि खेलों के प्रतिभागी गुड़िया पहाड़िया, जयदेव मंडल, रूद्र गुप्ता, रेहान अंसारी, रॉबर्ट, साहिल, सुनीता कुमारी, मुस्कान खातून, रीफा अख्तर, रिया कुमारी, मधु कुमारी, राजलक्ष्मी, संदीप, किशन, साहिल, मुस्कान, सुनीता, रोशनी टुडू को भी सम्मानित किया गया. मौके पर प्रिंसिपल चंदन गुप्ता, सोनू गुप्ता, नेल्सन, जॉन, टीपू, मिथुन, आनंद, अनिल, राहुल, भारती नूतन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें