बरहेट. प्रखंड के भोगनाडीह स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में शनिवार को राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें रांची तमाड़, गुमला के बसिया एवं बरहेट के भोगनाडीह के छात्र शामिल हुये. प्रतियोगिता का शुभारंभ बरहेट बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, वंशज मंडल मुर्मू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भगन मुर्मू, विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद यादव ने संयुक्त रूप से फुटबॉल में किक मारकर किया. इस दौरान फुटबॉल, खोखो, वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुई. वहीं, पहला फुटबॉल मैच एकलव्य विद्यालय तमाड़ व एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह के बीच खेला. जिसमें भोगनाडीह की टीम विजेता रही. इसके अलावे एकलव्य विद्यालय बसिया व एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह के बीच खेले गये कबड्डी के मैच में बसिया टीम विजेता रही. वॉलीबॉल प्रतियोगिता एकलव्य विद्यालय तमाड़ व एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह के बीच खेला गया, जिसमें भोगनाडीह की टीम विजेता रही. साथ ही एकलव्य विद्यालय बसिया व एकलव्य विद्यालय भोगनाडीह के बीच खेले गये खोखो प्रतियोगिता में बसिया की टीम विजेता रही. प्रिंसिपल प्रमोद यादव ने बताया कि रविवार को कई खेलों का फाईनल मुकाबला होगा. मौके पर गौतम कुमार, रणजीत मिश्रा, संतोष तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है