खेलो झारखंड प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
विजेता टीम को पुरस्कृत करते बीपीओ मनीष कुमार ने किया सम्मानित
मंडरो. प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को मंडरो के कौड़ीखुटाैना मैदान में आयोजन हुआ. शिक्षा विभाग के बीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में व बीआरपी क्लाइमेट सोरेन की उपस्थिति में खेलो झारखंड को लेकर कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, दो तरह का दौड़, शॉट पुट, ऊंची कूद, लंबी कूद प्रतियोगिताएं हुई. जिसमें प्रखंड स्तरीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में 14 विद्यालय की टीमों में अंडर- 12, अंडर- 14 और अंडर- 17 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जहां फुटबॉल का फाइनल मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय आमझोर दक्षिण और उत्क्रमित उच्च कन्या मंडरो के बीच खेली जा रही थी. मौके पर बीआरपी क्लाइमेट सोरेन, राजेश भगत, सीआरपी मोहम्मद सनाउल्लाह अंसारी, शिक्षक कमल नयन, मनोज कुमार पंडित, संजय मंडल अलावा वीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है