नयी योजनाएं चयनित कर प्रत्येक गांव में पांच योजनाओं को करें चालू : बीडीओ

नयी योजनाएं चयनित कर प्रत्येक गांव में पांच योजनाओं को करें चालू : बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:28 PM

प्रतिनिधि, तालझारी

प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ पवन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी विभागों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. इसमें पंचायत वार मनरेगा व अबुआ आवास, 15 वित्तीय की समीक्षा की गयी. बीडीओ पवन कुमार ने समीक्षा करते हुए कहा कि जितनी भी लंबित योजनाएं हैं, उसे जल्द से जल्द क्लोज करें और नयी योजनाओं को चयनित कर प्रत्येक गांव में कम से कम पांच योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया. वहीं 2024-25 के अबुआ आवास लिए जितने लाभुकों को पेमेंट भेजा गया गया, राशि के अनुसार आवास कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इसके लिए प्रखंड कोऑर्डिनेटर फील्ड में विजीट करें और आवास को पूर्ण करायें. बीडीओ शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग से आये राजेंद्र मंडल से कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करें. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ायें. कहा कि बीते दिन बड़ा दुर्गापूर पंचायत में राजकीयकृत मध्य विद्यालय बड़ा दुर्गापूर का औचक निरीक्षण किया. इसमें मात्र पांच ही बच्चे उपस्थित पाये गये. साथ ही ठंड में विद्यालय आये एक भी बच्चे स्वेटर पहने नहीं थे. बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के राजेन्द्र मंडल को दो दिनों अंदर क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में ऐसे कई पंचायत हैं, जो जहां 15 वित्तीय की राशि पड़ी हुई है. इसे खर्च करने के लिए गांव के विकास कार्यों को चयनित कर विभागीय प्रकिया कर राशि को खर्च करें. मौके पर बीपीओ श्वेता जेपीएस प्रमेश्वर किस्कू सहित अन्य मनरेगा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version