उमा अमृता फाउंडेशन के चार सदस्यों को सम्मानित करेगी राज्य सरकार
14 जून रक्तदाता सम्मान समारोह रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होगा. यह संस्था एवं साहिबगंज के लिए गर्व की बात है.
साहिबगंज. झारखंड सरकार द्वारा उमा अमृता फाउंडेशन के चार सदस्यों को सम्मान के लिए चयनित किया गया है. संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर ने बताया कि 14 जून रक्तदाता सम्मान समारोह रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होगा. यह संस्था एवं साहिबगंज के लिए गर्व की बात है. हर वर्ष राज्य सरकार एवं एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा पूरे झारखंड के रक्तवीरों को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. इस सम्मान समारोह में पिछले कई वर्षों से स्वयं मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सम्मिलित होते हैं और रक्तदान भी करते हैं. पिछले वर्ष संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर को सम्मानित किया गया था. इस वर्ष संस्था के चार सदस्यों का चयन हुआ है. इसमें अभिषेक ओझा, अमित गुप्ता, सत्यम राजपूत, विशाल ठाकुर को सम्मानित किया जायेगा. संस्था से आठ नाम भेजे गये थे, जिनमें चार सदस्यों का इस वर्ष चयन किया गया है. इन रक्त वीरों को सम्मानित किया जाएगा. इन चारों सदस्यों का चयन 30 वर्ष के कम उम्र में 25 बार से ज्यादा रक्तदान करने के कैटेगरी में हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है