अब चैट बोट से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, अपनी कमियों को स्वयं करेंगे दूर

विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों के साथ प्रबंध समिति के कम से कम दो सदस्य जुड़ेंगे अनोखी पहल

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:31 PM

साहिबगंज. राज्य में शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से एक नयी पहल की शुरुआत की गयी है. चैट बोट के माध्यम से शुरू की गयी. इस प्रयास का नाम ही जिज्ञासा रखा गया है. इसके तहत विद्यालय के हर प्रकार की गतिविधि की जानकारी बहुत ही आसान माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. उपरोक्त बातें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा ने वर्चुअल माध्यम से जिला के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में कही. ममता लकड़ा ने बताया कि राज्य के किसी भी विद्यालय की तमाम गतिविधियों के साथ स्कूलों को मिलने वाले सभी प्रकार की राशि के उपयोग संसाधनों के रख रखाव एवं मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित सभी प्रकार की जिज्ञासा को संतुष्ट करने का बेहतर प्रयास इस चैट वोट के माध्यम से किया गया है. शनिवार को ऑनलाइन बैठक के माध्यम से साहिबगंज जिले के एडीपीओ, एपीओ, बीपीओ, बीआरपी तथा सीआरपी को इस जिज्ञासा चैट बोट के बारे में जानकारी दी. वहीं, संस्था के नोडल पदाधिकारी रवि प्रकाश गुप्ता मैं जिज्ञासा चैट बोट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है. जहां आप अपनी विद्यालय संबंधी हर समस्या का समाधान पा सकते हैं. इसमें छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न पत्र भी दिये जायेंगे, जिसका उत्तर छात्र-छात्रा वही देखकर अपने आपका आकलन कर सकते हैं. वहीं, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा ने जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों छात्रों के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के कम से कम दो सदस्यों को इसमें जोड़ने का अनुरोध किया है. एडीपीओ आशीष कुमार ने कहा कि राज्य में इस तरह की पहल अपने आप में एक अनोखी पहल है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह की पहल से एक और यहां शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आयेगी. वहीं, दूसरी ओर सुदूर ग्रामीण स्तर तक के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में भी सुधार होगा. मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ मनोज कुमार, एपीओ राजेश कुमार के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीआरपी एवं सीआरपी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version