Loading election data...

प्राइमरी में दिव्यांशी , जूनियर में अनंत गौरव शर्मा, सीनियर में शैली कुमारी पुरस्कृत

दो दिवसीय संत जेवियर्स स्कूल साहिबगंज में तीसरा फादर स्टेनो वार्षिक प्रदर्शनी आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:34 PM

साहिबगंज. संत जेवियर्स स्कूल साहिबगंज में रविवार को स्कूल के प्रांगण में तीसरा फादर स्टेनो वार्षिक प्रदर्शनी का बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. स्कूल के फादर अरूल डौस ने बताया कि फादर स्टेनो की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी विगत तीन वर्षों से किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों से हर कक्षा के कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी ने अपनी प्रतिभा, कला और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. सभी विद्यार्थियों ने अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं के माध्यम से अपने-अपने मॉडल्स के विवरण को प्रस्तुत किया. पहले दिन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ प्रबल गर्ग थे. प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया. उद्घाटन समारोह के अंतर्गत बच्चों द्वारा बहुत ही मनभावन प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके बाद एक प्रार्थना गीत भी प्रस्तुत किया गया. समारोह को आगे बढ़ाते हुए मैम श्रीनिधि ने फादर स्टेनो का जीवन परिचय दिया और उनके सिद्धांतों से सभी को अवगत करवाया. मुख्य अतिथि के परिचय के बाद फादर प्रिंसिपल अरुल डौस ने प्रबल गर्ग को सम्मानित किया. दूसरे दिन संत जेवियर्स के छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी देखने का अवसर मिला. सैकडों अभिभावक व अन्य स्कूल के छात्र-छात्रा प्रदर्शनी देखने पहुंचे. विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये. विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग विभागों से संबंधित मॉडल्स जैसे जियोस्टेशनरी सेटेलाइट, ट्यूबेन्स ट्यूब, ब्लड ग्रुप टेस्टिंग, थ्री डी शेप्स, कैलाश सत्यार्थी की जीवनी, बृहदेश्वर मंदिर (तमिलनाडु), सागर तट के पेड़ इत्यादि प्रस्तुत किये गये. मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य के साथ विभिन्न मॉडल्स को देखा और विद्यार्थियों द्वारा दिये गये विवरण का मूल्यांकन किया. प्रदर्शनी के दूसरे दिन अभिभावकों और अन्य मेहमानों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल्स को देखा और बच्चों के अथक मेहनत की सराहना की. प्रदर्शनी का समापन समारोह विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया. इस समारोह की मुख्य अतिथि असिस्टेंट लेक्चरर (बॉटनी विभाग) साहिबगंज कॉलेज डॉ. पल्लवी उपाध्याय पहुंची. मुख्य अतिथि को फादर ने बुके व शॉल देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि, डॉ पल्लवी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन के बाद रेवरन फादर प्रिंसिपल अरुल डौस ने अपने भाषण के माध्यम से तीनों प्रभाग प्राइमरी, मिडिल और सीनियर से सर्वश्रेष्ठ मॉडल की घोषणा की. प्राइमरी में दिव्यांशी-विज्ञान विभाग, जूनियर में अनंत गौरव शर्मा जीवविज्ञान विभाग, सीनियर में शैली कुमारी रसायन शास्त्र विभाग को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने इस दो दिवसीय प्रदर्शनी समारोह के समापन की घोषणा की. यह प्रदर्शनी बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए विद्यालय की तरफ से एक अत्यंत ही सराहनीय और उल्लेखनीय कदम रहा. इस प्रदर्शनी का आयोजन मैम तनुजा के नेतृत्व में किया गया. विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version