883 ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत के बाद भी जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं
परेशानी. 2020 में शहर में ही बनाया गया रिपेयर सेंटर, पहले देवघर से बनकर आता था ट्रांसफॉर्मर
साहिबगंज. ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या से निराकरण के लिए बिजली विभाग ने बड़ा कदम उठाया था. वर्ष 2020 में जिला मुख्यालय स्थित बिजली सब स्टेशन परिसर में एक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर बनाया गया, ताकि जले हुए ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग कर पुनः उपयोग में लाया जा सके. यह कदम निश्चित रूप से काफी कारगर साबित हुआ. क्योंकि पहले जब ट्रांसफॉर्मर जला करता था तो उसके रिपेयरिंग के लिए देवघर भेजा जाता था. वहां से करीब एक सप्ताह के बाद ट्रांसफॉर्मर रिपेयर होकर साहिबगंज आता था. फिर उसे उपयोग के लिए स्थापित किया जाता था, लेकिन साहिबगंज में ही ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर बनाने से निश्चित रूप से विभाग को बड़ी समस्याओं से निजात मिली. बताया जाता है कि इस वर्ष 883 ट्रांसफॉर्मरों की रिपेयरिंग करायी गयी और उसे उपयोग में लाया गया. लेकिन बात हम बिजली विभाग की समस्याओं से करते हैं सिर्फ रिपेयरिंग से जिले में बिजली की समस्या समाप्त नहीं हो जाती है. क्योंकि जिला बहुत बड़ा है. जिले में नौ प्रखंड है और करीब 12 लाख की आबादी है. इसलिए इस बड़ी आबादी में निश्चित रूप से बिजली की समस्या होगी. क्योंकि लोगों के लिए विद्युत व्यवस्था एक बड़ी जरूरत है. बिना बिजली व्यवस्था से आज के समय में दिनचर्या ही मुश्किल हो जायेगा. जैसे-जैसे लोगों के जीवन शैली बदल रहे हैं उसी प्रकार बिजली व्यवस्था की भी जरूर लोगों के जिंदगी में आने लगा है. यही कारण है कि आज के समय में लगातार ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या रहती है. खासकर गर्मियों के मौसम में ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या विभाग को झेलना पड़ता है. क्योंकि गर्मियों में बिजली की आवश्यकता अधिक बढ़ जाती है, जिससे क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड होने के कारण जल जाता है. सांसद और विधायक तक करते हैं पैरवी साहिबगंज- ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बाद जहां ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र हो लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न होने लगती है. इस कारण से लोर जनप्रतिनिधियों पर अपनी निगाहें टिका देते हैं. आखिरकार जनप्रतिनिधि सांसद हो या विधायक बिजली विभाग को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पहल करना पड़ जाता है. वह भी समय पर नहीं होता है तो जिस क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर जलता है उससे क्षेत्र के लोगों को हफ्तों परेशान होना पड़ता है. नये ट्रांसफॉर्मर का जनप्रतिनिधि करते हैं उदघाटन साहिबगंज. क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर जल जाता है तो लोग परेशान होकर जनप्रतिनिधियों के सहारे अपने क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का सफल प्रयास करते हैं. इसके बाद जनप्रतिनिधि हो या फिर उनके प्रतिनिधि ट्रांसफॉर्मर का फीता काटकर उद्घाटन करते हैं. इस मामले में जब एक प्रतिनिधि से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम लोग इसे उपलब्धि मानते हैं. क्योंकि बिजली विभाग से नया ट्रांसफॉर्मर लगवाना बहुत बड़ा काम है. कब कितने ट्रांसफॉर्मर हुए रिपेयर वर्ष संख्या 2020 180 2021 185 2022 175 2023 213 2024 130 काम चालू क्या कहते हैं इइ साहिबगंज में पिछले चार वर्षों से जले हुए ट्रांसफॉर्मर का रिपेयरिंग किया जा रहा है. सफलतापूर्वक काम भी हो रहा है, जिसका लाभ विभाग को मिल रहा है, जब से रिपेयरिंग सेंटर खुला है अब तक 883 ट्रांसफॉर्मर रिपेयर किया जा चुका है. आगे भी काम चालू है. रही बात नये ट्रांसफॉर्मर ती तो विभाग से नया ट्रांसफॉर्मर के लिए डिमांड करते हैं. यह मिलने के बाद जिस स्थान पर ट्रांसफॉर्मर खराब होता है वहां बदलने का काम किया जाता है. -राजकुमार, इइ, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है