बिना चालान हाइवा जब्त करने गयी पुलिस पर पथराव, प्राथमिकी दर्ज
मयूरकोला आइटीआइ कॉलेज के पास सोमवार की देर की घटना
बरहरवा. गुप्त सूचना पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करते हाइवा (डब्ल्यूबी 45 7272) को पकड़ने गयी पुलिस पर मयूरकोला आइटीआइ कॉलेज के पास सोमवार की देर रात्रि फुलचुवा गांव व इसके आस-पास के कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. कोटालपोखर थाने में छह नामजद समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, कोटालपोखर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान को सूचना मिली कि मयूरकोला आइटीआइ कॉलेज के पास बिना माइनिंग चालान का हाइवा खड़ा है. वे जांच करने के लिए पहुंचे तो हाइवा के पास माइनिंग चालान मौजूद नहीं था. पुलिस के द्वारा हाइवा को जब्त कर कोटालपोखर थाना ले जाया जा रहा था, तभी फुलचुवा गांव व उसके आसपास के कुछ गांव के छह नामजद सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालांकि, पुलिस को गंभीर चोट नहीं आयी है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने कोटालपोखर थाना क्षेत्र के घटनास्थल मयूरकोला आइटीआइ कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच की. इसमें जिन युवकों का नाम आया है, पुलिस उन लोगों के ऊपर प्राथमिक दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.