मुखिया ::मुखिया संघ ने सरकारी कार्यों से अलग रहने का लिया निर्णय
राज्य वित्त आयोग की राशि पंचायत को देने की मांग की थी, पर नहीं हो पायी पहल
प्रतिनिधि, बरहरवा झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के मुखिया हड़ताल पर चले गये हैं. संघ के अध्यक्ष मो इश्तियाक, अब्दुल कादिर, अनीता हेंब्रम ने बताया कि हम सभी राज्य वित्त आयोग की राशि पंचायत को देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. मांगों को पूरा करने को लेकर सीएम के द्वारा हमें आश्वासन भी मिला था. पर आश्वासन के बाद भी हमारे हित में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी. इसके बाद से राज्य की सभी पंचायतों के मुखिया 27 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. हमलोग रांची के राजभवन के पास शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों के मुखिया सरकारी कार्यों से अलग रहेंगे. जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लिखित रूप से प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायी. मौके पर मुखिया संघ के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है