Loading election data...

सीजीएल व एसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

दुकान कराया बंद पांच घंटे तक शहर के नेशनल हाइवे सड़क पर आवागमन रहा बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:33 PM

साहिबगंज. झारखंड में हुए सीजीएल एग्जाम व एसएससी पेपर लीक मामले को लेकर साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने गुरुवार को सुबह आठ बजे राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. दरअसल राज्य सरकार द्वारा 21 और 22 सितंबर को पूरे राज्य में सीजीएल व एसएससी की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया था. इसी घटना को लेकर साहिबगंज महाविद्यालय के छात्रावास में रह रहे दर्जनों छात्रों ने साहिबगंज टमटम स्टैंड के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग 80 पर बांस की बैरिकेडिंग कर रास्ते को जाम कर दिया. इससे सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक आवागमन पांच घंटे तक बाधित रहा. फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं छात्र छात्रों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविलंब परीक्षा रद्द करके दोबारा लें. अगर दोबारा परीक्षा नहीं ली गयी, तो हमलोग सड़क से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सोरेन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. स्टेशन के समीप रेल गेट को किया था बंद, थाना प्रभारी ने खुलवायापरीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर बंद समर्थकों की एक टोली शहर में घूम-घूम कर दुकान बंद करा रही थी. इसी क्रम में स्टेशन चौक के समीप रेलवे गेट को भी बंद कर दिया. परंतु समय रहते ही नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने छात्रों को समझा-बूझकर गेट को तुरंत खुलवा दिया. थाना प्रभारी ने बंद समर्थकों से कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ और रेलवे केंद्र की संपत्ति है, इसलिए इसे आप बंद नहीं कर सकते हैं. इसके बाद छात्रों ने गेट को पुनः खोल दिया. एक करोड़ रुपये का हुआ नुकसान छात्रों ने शहर के अधिकांश सभी दुकानों को बंद करवा दिया. साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर आवागमन बाधित होने से व्यापारी वर्ग को लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से लेकर करीब 1:00 बजे तक सड़क पर आवागमन बंद रहा. इस कारण दुकानदार वापस घर चले गये, जिसमें गुरुवार को पूर्णत: शहर की दुकानें बंद रही. इस कारणवश शहर में आने वाले व्यापारी वर्ग के लोगों करीब एक करोड़ से भी अधिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बंद को लेकर पूरी तरह चौकस रही पुलिस बंद के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से चौकस रही. नगर थाना क्षेत्र में बंदी का पूरा असर दिखा और पुलिस भी चौक-चौराहों के साथ-साथ सड़कों पर भी गश्त लगा रही थी, क्योंकि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को किसी प्रकार का परेशानी ना हो. सीडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि शहर में बंदी को लेकर पुलिस पहले से ही अपने तैयारी कर ली थी. पूरे शहर में हर चौक-चौराहे पर जवानों की तैनाती की गयी थी. नगर क्षेत्र में नगर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस वालों की तैनाती की गयी थी. क्या कहते हैं छात्र फोटो नं 03 एसबीजी 36 है कैप्सन – गुरूवार को ललित हंसदा परीक्षा में पेपर लीक हुआ है, यह गलत है. परीक्षा फिर से लिया जाये, ताकि छात्रों को मौका मिले और वे नौकरी पा सकेंगे. ललित हांसदा फोटो नं 03 एसबीजी 37 है कैप्सन – गुरूवार को बर्नार्ड हांसदा झारखंड की सरकार छात्रों के साथ ठगी कर रही है. इसे हम छात्र बर्दाश्त कभी नहीं करेंगे. हमलोगों को भी नौकरी मिलनी चाहिए. बर्नार्ड हांसदा फोटो नं 03 एसबीजी 38 है कैप्सन – गुरूवार को सुनील बास्की हेमंत सोरेन की सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. हमलोग चाहते हैं कि परीक्षा का संचालन फिर से किया जाये. सुनील बास्की फोटो नं 03 एसबीजी 39 है कैप्सन – गुरूवार को इंनसेंट मुर्मू अगर परीक्षा दोबारा नहीं हुआ, तो आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक होगा. मुख्यमंत्री के आवास का भी घेराव हम छात्र करेंगे. इंनसेंट मुर्मू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version